logo

ESIC भर्ती 2025 : सहायक प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू; जानिए महत्वपूर्ण जानकारी

दकजकडजतद़ृड.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने 2025 के लिए सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ESIC PGIMSRs और ESIC मेडिकल कॉलेजों में खाली पड़े पदों को भरने का उद्देश्य है। इसमें इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें एक बात का ध्यान रखना होगा कि आवेदन केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से ऑफलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

31 जनवरी है आवेदन भेजने की आखिरी तारीख
बता दें कि आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तारीख 31 जनवरी 2025 तय की गई है। इस दौरान उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका आवेदन पत्र संबंधित क्षेत्रीय निदेशक के कार्यालय 31 जनवरी तक पहुंच जाए। इसके अलावा उम्मीदवारों को आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज और प्रमाण पत्र भी संलग्न करने होंगे। इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी और आवेदन की विस्तृत प्रक्रिया जानने के लिए उम्मीदवार ESIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।क्या होगा पात्रता मापदंड 
जानकारी हो कि भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पीजी की डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में कम से कम 3 साल तक पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 साल या उससे कम होनी चाहिए। हालांकि, आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए विशेष छूट है।
इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

बताया जा रहा है कि सहायक प्रोफेसर बनने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। इसमें उम्मीदवारों का चयन सीधा इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसमें चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को 100 अंकों का एक इंटरव्यू देना होगा। इसके साथ ही जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए 500 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए आवेदन पूरी तरह निशुल्क है।

Tags - ESIC Recruitment 2025 ESIC PGIMSRs and ESIC Recruitment 2025 Government Job Job News